सिंघनपुरी (गो) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, वार्षिक उत्सव में छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

सिंघनपुरी, 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिंघनपुरी स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ध्वजारोहण व प्रभात फेरी से हुई शुरुआत
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातःकाल ध्वजारोहण और प्रभात फेरी से हुई। विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गाना किया गया, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता, संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को लेकर जागरूकता संदेश दिया।
वार्षिक उत्सव का आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर 3 बजे से विद्यालय का वार्षिक उत्सव भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुधर्शन राम कौशिक (पूर्व व्याख्याता) एवं रामजी कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अनुशासन, समर्पण और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम की झलक दिखी, तो कुछ में आधुनिक भारत के सपनों को साकार करने का संदेश दिया गया। बच्चों ने लोकनृत्य, समूहगान और नाटकों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्धि को भी दर्शाया।
मेधावी छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति अधिक उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण ब्रह्मा कौशिक, चेतन मरकाम, भुनेश्वर साहू, तीरथ कौशिक, रूपेंद्र कौशिक, विजय कौशिक, सेवक कौशिक, शिवचरण कौशिक तथा अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में माताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
शिक्षकों का योगदान और समापन
संस्था के प्रधानपाठक अजय कौशिक एवं शिक्षकगण राजेश कुम्भकार, रामफल कौशिक, सूर्यकांत कुम्भकार, अनुज पटेल, हेमा नेताम एवं रामेश्वरी उइके सहित अन्य शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार प्रकट किया।
इस प्रकार, गणतंत्र दिवस समारोह और वार्षिक उत्सव का यह आयोजन हर्षोल्लास एवं प्रेरणा से भरपूर रहा, जिसमें राष्ट्रप्रेम, संस्कृति और शिक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिला।