Blog
चिल्फी RTO बैरियर पर माफिया राज! बाउंसरों के दम पर अवैध वसूली, ट्रक चालकों से की जा रही लूट

कवर्धा चिल्फी RTO बैरियर अब भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है। ट्रांसपोर्ट माफिया और आरटीओ कर्मियों की मिलीभगत से यहां हर रोज ट्रक चालकों और मालिकों से जबरन उगाही की जा रही है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब खुलेआम बाउंसरों को तैनात कर दिया गया है, जो हाथ में डंडे लेकर वाहनों को रोकते हैं और पैसे न देने पर धमकाते हैं।
