Blog

चिल्फी RTO बैरियर पर माफिया राज! बाउंसरों के दम पर अवैध वसूली, ट्रक चालकों से की जा रही लूट


कवर्धा चिल्फी RTO बैरियर अब भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है। ट्रांसपोर्ट माफिया और आरटीओ कर्मियों की मिलीभगत से यहां हर रोज ट्रक चालकों और मालिकों से जबरन उगाही की जा रही है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब खुलेआम बाउंसरों को तैनात कर दिया गया है, जो हाथ में डंडे लेकर वाहनों को रोकते हैं और पैसे न देने पर धमकाते हैं।

हर दिन जाम, लगने से जनता परेशान

इस अवैध वसूली के चलते आए दिन लंबा जाम लग जाता है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रक चालक अपनी बारी का इंतजार करने के लिए सड़क पर पैसा हाथ में लिए खड़े रहते हैं, जबकि बाउंसर धमकी भरे अंदाज में उनसे वसूली करते हैं। इस अव्यवस्था के कारण परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल

प्रशासन और RTO विभाग की चुप्पी से साफ है कि या तो वे इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं या फिर पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि जब तक वे पैसे नहीं देते, तब तक उनके वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। वहीं, इस वसूली के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकियां दी जाती हैं।

कब होगी कार्रवाई?

अब सवाल यह है कि इस खुलेआम लूट पर प्रशासन कब तक चुप रहेगा? क्या ट्रक चालकों और आम जनता की परेशानी का कोई हल निकलेगा, या फिर चिल्फी RTO बैरियर भ्रष्टाचार की दलदल में यूं ही धंसता रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button