आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु लघु वेतन कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

कबीरधाम, 29 मार्च 2025 – शनिवार
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक – 6472), जिला शाखा कबीरधाम के तत्वाधान में आज कर्मचारी भवन, कवर्धा में एक महत्वपूर्ण सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आदिवासी विकास विभाग (अजाक), कबीरधाम के दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर, मौखिक दर, मजदूरी दर एवं नियमित कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं एवं पत्र क्रमांक 619 में उल्लिखित 16 सूत्रीय मांगों पर गंभीर चर्चा करना था। चर्चा के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया कि सभी समस्याओं का समाधान लघु वेतन कर्मचारी संघ और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सामूहिक एकजुटता एवं संघर्ष से ही संभव है। इस दिशा में अजाक कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक बताई गई।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने स्वयं उपस्थित होकर कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी वैध मांगों का समाधान नियमों के अनुरूप त्वरित रूप से किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय सुविधाओं का लाभ समय पर सभी कर्मचारियों को सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि:
छ.ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, जिला शाखा कबीरधाम:
जिला अध्यक्ष – कोमल कुमार साहू
उपाध्यक्ष – नरेंद्र तिवारी
कोषाध्यक्ष – मोहन दास मोहले
सचिव – विपिन पाली
अन्य सदस्य – रोहित श्रीवास, आशीष गुप्ता, दुष्यंत कुमार साहू, कमलेश बंजारे, सुभाष डहरिया
अजाक कर्मचारी प्रतिनिधि (विभिन्न ब्लॉकों से):
कवर्धा – राकेश बघेल, गणेश सिंह, जोहरी लाल
पंडरिया – अशोक गबेल, रोहित गेंदले, लक्ष्मी प्रसाद बंजारा
बोड़ला – कंठी कोसले, मनीराम साहू, चंद्रभान सिंह, नून दास
लोहारा – शिवकुमार कोठारी, मानसिंह धुर्वे
बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से लगभग 35 से 40 कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने संगठन की एकजुटता और संघर्षशील भावना को सराहा और कहा कि यदि इसी प्रकार समन्वय और प्रयास होते रहे, तो निश्चित ही कर्मचारी हित में बड़े निर्णय लिए जा सकेंगे।
संघ ने यह संकल्प लिया कि सभी कर्मचारियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलनात्मक एवं शांति पूर्ण तरीकों से संघर्ष जारी रखा जाएगा।