Blog

आई.टी. छात्रों ने लिया तकनीकी ज्ञान का अनुभव — 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

सहसपुर लोहारा, कवर्धा
पीएम  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहसपुर लोहारा में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित आई.टी. पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने सौरभ कंप्यूटर, सहसपुर लोहारा में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लिया।

इस इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को हार्डवेयर, फोटोशॉप, पेजमेकर, हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग, ऑनलाइन फॉर्म भरना तथा HTML जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। बच्चों ने न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को समझा, बल्कि उसे सीधे कंप्यूटर पर अभ्यास करके सीखा।

कार्यक्रम में सौरभ कंप्यूटर के संचालक सौरभ श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ तकनीक से जोड़ने का कार्य किया।

प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.एल. तुर्केले, आई.टी. प्रशिक्षक देव कुमार, मोहम्मद जाकिर, आदित्य सोनी एवं शिक्षक सोनू वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने इस इंटर्नशिप को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की इच्छा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button