Blog

पूर्व जिला पंचायत के सार्थक प्रयास से ग्रामीणों की राह हुई आसान विभाग द्वारा पोड़ी-सिल्हाटी मार्ग में मुरूम डालकर गड्ढो को पाटा

कवर्धा। जन सहयोग और जन समर्पण के लिए हमेशा ही तत्पर रहने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने एक बार फिर लोगों की पीड़ा को महसूस करते हुए तत्परता दिखाई है और उनकी इस पहल से अब ग्राम पोड़ी से सिल्हाटी मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। बताया जाता है कि ग्राम पोड़ी से सिल्हाटी मार्ग में बेहद जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है। जिसमें जगह-जगह गड्ढे निर्मित हो चुके हैं। जिससे इस मार्ग से आना जाना करने वाले कई गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं हमेशा सड़क दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के मुताबिक इस स्थिति में आने वाले वर्षाकाल में उनकी यह समस्या के और भी विकराल रूप लेने की पूरी संभावना थी। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन तथा संबंधित विभाग से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसे लेकर हाल ही में क्षेत्र के ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी से चर्चा की। जिस पर ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या के साथ आने वाले नए शिक्षा सत्र में मार्ग से होकर आने जाने वाले क्षेत्र के स्कूली बच्चों की पीड़ा तथा वर्षाकाल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उन्होने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा की और तत्काल मार्ग में मौजूद गड्ढों को पटाने की मांग की ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हो सके। साथ  चन्द्रवंशी ने चेतावनी दी की अगर जल्द ही गड्ढों को नहीं पाटा गया तो उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर मार्ग में बैठकर चक्का जाम किया जाएगा। जिस पर हरकत में आया विभाग द्वारा फौरी कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा मौका मुआयना कर मुरूम से गड्ढो को पाटा गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी के इस सार्थक प्रयास से क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है और उन्होने चन्द्रवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया है।  चन्द्रवंशी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे आने वाले समय में इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए भी प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button