नगर पंचायत कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा 7 सूत्रीय मांग पत्र, चेताया घेराव का

कवर्धा। पिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली को लेकर आज युवा कांग्रेस ने नगर पंचायत कार्यालय में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। संगठन ने नगरवासियों की समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 दिनों के भीतर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो नगर पंचायत का घेराव किया जाएगा।
इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और पार्षदगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से आनंद कुंभकार (जिला महासचिव, युवा कांग्रेस), मोहन सोनी (नगर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस), सुभाष दानी (पार्षद), दीपक भास्कर (पार्षद), संतोष झरिया, सीटू गुप्ता, प्रमोद केसरी (जिला महासचिव, एनएसयूआई), एवं नीरज तिवारी (आईटी सेल, लोकसभा सचिव) मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस ने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, और सार्वजनिक शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता। जनता की आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा और यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो बड़े आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।