सारंगपुर खुर्द (डबरा भाठ) में बिना अनुमति के बोर खनन, प्रशासन बेखबर

डबरा भाठ, कवर्धा सारंगपुर खुर्द गांव में इन दिनों बिना किसी वैध अनुमति के अवैध बोर खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इस कार्य के लिए न तो कोई प्रशासनिक स्वीकृति ली गई है और न ही किसी प्रकार की पर्यावरणीय अनुमति मौजूद है। इसके बावजूद, दिनदहाड़े मशीनों से बोर खनाई का काम जारी है।
स्थानीय निवासियों ने जब इस मामले की शिकायत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कॉल किया, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। शिकायतकर्ता का कहना है कि अधिकारी न तो कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई कर रहे हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार की अनियंत्रित बोर खनन से गांव में जलस्तर पर बुरा असर पड़ेगा। पहले से ही पीने के पानी की समस्या झेल रहे इस क्षेत्र में, अवैध बोरिंग से हालात और बिगड़ सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब इस ओर ध्यान देता है और दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य अवैध गतिविधियों की तरह अनदेखा कर दिया जाएगा।