Blog

बायपास रोड़ गड्ढे में बैठकर दिया धरना, तूकाराम चंद्रवंशी बोले – “शायद अब प्रशासन जागे!”


बिलासपुर बायपास रोड बना गड्ढों का महासागर, पी डब्लू डी और विजय शर्मा पर फूटा जनता का गुस्सा

कवर्धा।
छत्तीसगढ़ का कवर्धा शहर विकास की बातों से ज़रूर चमक रहा है, लेकिन हकीकत में यहां की सड़कों पर चलना किस्मत का खेल बन गया है। बिलासपुर बायपास रोड पर हालत ऐसी हो गई है कि पैदल चलना भी किसी एडवेंचर से कम नहीं।
*एम्बुलेंस भी आयी चपेट मे* आज की घटना है इस धारणा के दौरान यह भी देखा गया कि एक मरीज को ले जा रही है एंबुलेंस भी वाहन गड्ढे फस गई थी और और बहुत देर तक फंसी रही बड़ी मेहनत के बाद एंबुलेंस निकल गया मरीज और उसके परिचय में बहुत परेशान दिखे और उनका भी गुस्सा इस पर फूटा।

इस लापरवाही के खिलाफ समाजसेवी टुकाराम चंद्रवंशी ने एक ऐसा अनोखा कदम उठाया जो प्रशासन की नींद उड़ाने के लिए काफी है। उन्होंने सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में बैठकर धरना दिया, और कहा –
“जब सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही तो सोचा यहीं बैठ जाऊं, क्या पता अब कोई अधिकारी देख ही ले!”

चंद्रयान शोरूम से मिनीमाता चौक तक की सड़क, जिसका नाम सुनते ही लोग रूट बदल लेते हैं, अब ‘गड्ढा-पथ’ में तब्दील हो चुकी है। विजय शर्मा और PWD विभाग पर निशाना साधते हुए तुकाराम बोले:
“सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ फोटो खिंचाई और कागज़ी घोड़े दौड़ते हैं, हकीकत में जनता रोज गिरती है – कोई पूछने वाला नहीं।”

स्थानीय लोगों ने भी जमकर भड़ास निकाली –
“अगर बायपास रोड पर एक दिन अफसरों की गाड़ी फंस जाए, तो शायद तब जाकर इन्हें जनता की तकलीफ समझ आए। अभी तो गड्ढे भी इंतज़ार में हैं कि कब इन्हें पैचिंग का प्यार मिलेगा!”
अब देखना ये है कि इस गड्ढे वाले धरने के बाद भी प्रशासन नींद में खोया रहेगा या विकास के नाम पर थोड़ी सड़क भी नसीब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button