Blog

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक द्वारा उप. निरीक्षक विमल कुमार लावनिया को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया।

  कवर्धा,पुलिस महानिदेशक, नया रायपुर (छत्तीसगढ़) के आदेशानुसार जारी योग्यता सूची वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला कबीरधाम के चौकी पोडी में पदस्थ उप. निरीक्षक  विमल कुमार लावनिया को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।

दिनांक 21 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह द्वारा पदोन्नत अधिकारी के एक कंधे पर स्टार लगाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल द्वारा दूसरे कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें निरीक्षक पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत अधिकारी को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि – “पदोन्नति केवल पद और दायित्व की वृद्धि नहीं, बल्कि यह कर्तव्यों के प्रति समर्पण और कार्यकुशलता की स्वीकृति है। आशा है कि पदोन्नत अधिकारी विमल लावनिया अपने अनुभव, निष्ठा और मेहनत से विभाग की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करेंगे।”

उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पदोन्नति की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button