Blog

राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम के खिलाड़ियों का जलवा, 15 पदक किए अपने नाम



रायपुर, 7 सितम्बर। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में रायपुर कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। जिले ने कुल 15 पदक — जिनमें 4 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य शामिल हैं — अपने नाम किए।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 335 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कबीरधाम के कराते खिलाड़ियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

कराते वर्ग के विजेता

प्रथम स्थान: स्वस्ति शर्मा

द्वितीय स्थान: अंशिका चन्द्रवंशी, सुचित्रा सिंह

तृतीय स्थान: आदविक राय, प्रेरणा सिंह राजपूत

कुमिते वर्ग के विजेता

प्रथम स्थान: प्रेरणा सिंह राजपूत, दिव्यांशी खुसरे, वैभव साहू

द्वितीय स्थान: माही केराम, आदविक राय, नित्य श्रीवास

तृतीय स्थान: उर्वी चन्द्रवंशी, अंशिका चन्द्रवंशी, एकांश चन्द्रवंशी, सुधांशु चन्द्रवंशी
रेयांश झरिया, वंश चौधरी और काव्यांश साहू ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल दिखाकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कबीरधाम के सभी कराते खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यासरत हैं और उन्हें पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है।
खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारीगण, अभिभावकगण एवं खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button