छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज का प्रदेश स्तरीय महाअधिवेशन 28–29 जनवरी को

रायपुर , छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज रायपुर पंजीयन क्रमांक 1322 के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय महाअधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 28 एवं 29 जनवरी 2026 को ग्राम नवागांव (कोयलारी) जिला रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती तथा भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रथम दिवस : बुधवार, 28 जनवरी 2026
प्रथम दिवस का शुभारंभ सुबह 10 बजे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य कलश यात्रा से होगा, जो हनुमान मंदिर, कुम्हार पारा से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। यह कलश यात्रा समाज की सांस्कृतिक परंपराओं, एकजुटता एवं आस्था का प्रतीक होगी, जिसमें समाज की महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठजन उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
दोपहर 01:00 बजे मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन समारोह संपन्न होगा। इसके पश्चात समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही समाज के युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो वैवाहिक समन्वय की दिशा में एक सशक्त एवं सार्थक प्रयास होगा।
रात्रि में भोजन पश्चात् समाजिक, सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियां रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से समाज में आपसी संवाद, सहयोग एवं एकता को और अधिक मजबूती मिलेगी।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में माननीय विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।
द्वितीय दिवस : गुरुवार, 29 जनवरी 2026
द्वितीय दिवस सुबह 10 बजे से समाजहित से जुड़ी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, विचार-विमर्श एवं संगठनात्मक चर्चाओं के साथ प्रारंभ होगा। तत्पश्चात समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के विकास, शिक्षा, रोजगार एवं संगठन विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर भावी कार्ययोजना तय की जाएगी।
आयोजन समिति ने समस्त कुंभकार बंधुओं, माताओं-बहनों, युवक-युवतियों एवं समाज के गणमान्यजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं तथा समाज की एकता और गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहभागी बने।




