Blog

भाजपा सरकार की नाकामी का किया अंतिम संस्कार, NSUI ने शव यात्रा निकालकर किया जन-आक्रोश का प्रदर्शन



कवर्धा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की निकम्मी,जनद्रोही और असंवेदनशील सरकार के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई। इस शव यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की विफल नीतियों, झूठे वादों और छात्र-युवा विरोधी सोच का सार्वजनिक रूप से पर्दाफाश किया गया।
NSUI जिला प्रभारी आदित्य नारायण ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं, शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और अपराध बेलगाम हैं, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर जनता की आवाज़ को दबाने में लगी है।



NSUI जिला अध्यक्ष शीतेश चंद्रवंशी ने गृह मंत्री विजय शर्मा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गृह मंत्री के क्षेत्र से ही कानून व्यवस्था की हालत सबसे ज्यादा खराब है। छात्रो की सुरक्षा, युवाओं का भविष्य और आम जनता की जान-माल की रक्षा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है, जब से भाजपा सरकार आई है तब से हमारे धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है लेकिन भाजपा के धर्म के ठेकेदार आज घर मे सोये है।

शहर अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक आवाज़ों को कुचलना चाहती है, लेकिन NSUI छात्र-युवाओं के हक़ की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।

युवा नेतृत्वकर्ता धीरज सिंह ने कहा कि इस भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है व्यक्ति क्या भगवान भी सुरक्षित नहीं है।

कार्यक्रम में संगठन प्रभारी गोपाल चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले, संतोष यादव,नारायणी तोंदर,मणिकांत त्रिपाठी,शिव गायकावड़,देवव्रत चन्द्रवंशी, विवेक जायसवाल,दुर्गेश जायसवाल,विकास झारिया, नरेन्द्र कौशिक,मेहुल सत्यवंशी,अमर चंद्राकर,आकाश केशरवानी,खेमचंद चन्द्रवंशी प्रवीण वर्मा,हरदीप,हेमन्त ठाकुर,रोशन ठाकुर,दीपक ठाकुर,प्रकाश योगी,नरेन्द्र वर्मा,अमन वर्मा,नीरज केशरी,राजाराम, प्रमोद केशरी, टेशराम यादव,निखिल टंडन,आरिफ,राहुल चन्द्रवंशी,अजय,राजा,अमन बर्वे,डोगेंद्र सेन,यूनेश, तुकेष कौशिक,विकाश चन्द्रवंशी सहित बड़ी संख्या में NSUI एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
NSUI ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार ने छात्र-युवा विरोधी फैसले वापस नहीं लिए, तो आने वाले समय में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button