ग्राम लालपुर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कवर्धा। जिले के कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर में दिनांक 18 जनवरी 2026, शाम लगभग 7 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शासकीय नर्सरी के पीछे मंजगांव की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की जानकारी सामने आई।
ग्रामीणों द्वारा रास्ते किनारे शव देखे जाने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की तथा आगे की कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवक के शरीर पर किसी प्रकार की स्पष्ट पहचान संबंधी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पुलिस द्वारा आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है तथा गुमशुदगी के मामलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह नजदीकी थाने में संपर्क कर सहयोग करें।




