Blog

ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी गणेश पूजा समिति ने मनाया शिक्षक सम्मान समारोह

कवर्धा। ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। मोहल्ले के छोटे भाईयों द्वारा वर्षों से चली आ रही इस अनुकरणीय परंपरा को निभाते हुए समाज में शिक्षा और संस्कार के महत्व को उजागर किया गया।

इस वर्ष की खास बात यह रही कि शिक्षक दिवस गणेश पक्ष में पड़ा, जिसके चलते समारोह का आयोजन करपात्री चौक स्थित गणेश पंडाल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। इसके बाद शिक्षकों का माल्यार्पण, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

समारोह में उपस्थित शिक्षकों के करकमलों से सर्वकल्याणार्थ भगवान  गणेश की मंगल आरती सम्पन्न कराई गई, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं प्रेरणादायी बन गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि “शिक्षक ही समाज के वास्तविक पथप्रदर्शक होते हैं। शिक्षक दिवस पर उनका सम्मान करना हम सभी का सौभाग्य है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोहल्ले के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएँ एवं युवा मौजूद रहे। मंच संचालन मोहल्ले के युवाओं द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को  पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मुख्य आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। समिति ने परंपरानुसार इस वर्ष भी शिक्षकों का सम्मान कर यह संदेश दिया कि गुरु का स्थान समाज में सदैव सर्वोच्च है और उनके मार्गदर्शन से ही संस्कारित पीढ़ी का निर्माण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button