Blog
आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से भाई की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार

ऋषिकांत कुंभकार
कवर्धा , छत्तीसगढ़। ज़िले के बीजेपी कार्यालय के पीछे सोमवार शाम करीब 7:30 बजे आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विनोद कुमार बंजारे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हत्या का आरोप मृतक के ही सगे भाई श्रवण कुमार बंजारे पर है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि श्रवण ने गुस्से में कुल्हाड़ी से विनोद पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।




