Blog

20 लाख की लागत से निर्मित सी सी रोड चढ़ा भ्रष्टाचारी की भेंट निर्माण के नाम पर नगर पंचायत बोड़ला बना गाढ़ी कमाई का अड्डा

ठेकेदार पर नगर पंचायत बोड़ला के प्रशासनिक अधिकारी मेहरबान

बेहिसाब तरीके से ठेकेदार को नगर पंचायत बोड़ला दे रहा पानी टेंकर मामला संज्ञान में आते ही एक साथ रसीद काटने की सफाई देते नज़र आए सी एम ओ

बोड़ला – नगर पंचायत बोड़ला में विकास के नाम पर गाढ़ी कमाई कर अपनी जेब भरने में मस्त ठेकेदार, जिस पर नगर पंचायत के इंजिनियर ने अपनी आँखे बंद कर मानो अपनी स्वीकृति दे रखी हो। आम जनता को घटिया निर्माण नज़र आ रहा है पर जिम्मेदार मौन है। बोड़ला नगर में विकास की बड़ी बड़ी बाते नगर वाशी वर्षो से सुनते आ रहे है पर विकास के नाम पर खुद जनप्रतिनिधि ही ठेकेदार बनकर अपना खूब विकास किये है जो किसी से छुपा नही है ऐसे में मुश्किल से थोड़ा बहुत जो काम नगर में देखने को मिलता है उसमें भी भ्रष्टाचारी अपने चरम सीमा पर है, जनता की लम्बे समय से रोड निर्माण की मांग थी वो पुरी होने के साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि के कमाई के चक्कर में भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गया। ये पूरा मामला वार्ड 14 का है जहाँ सी सी रोड का निर्माण कार्य हुआ है। ठेका किसी के नाम पर और कार्य नगर के जनप्रतिनिधि कर रहे है ऐसे में उस ठेकेदार की तारीफ होनी चाहिए जो आँख बंद कर भरोसा किये है और अपने लायसेंस में काम देकर अपनी बदनामी को भी नही डर रहे है। निर्माण काम में बकायदा नगर पंचायत पानी टेंकर उपलब्ध करा रहा है पर अब तक
कितना पानी टेंकर  दिया गया कोई हिसाब नही जब नगर पंचायत से ऐसी सुविधा ठेकेदार को मिल रही हो तो निर्माण कार्य को लेकर और गुणवत्ता को लेकर अधिकारी और इंजिनियर से क्या उम्मीद की जाएगी। प्रारंभ दिनांक से अंतिम दिनांक तक बाकायदा नगर पंचायत ठेकेदार को नगर पंचायत का पानी टेंकर उपलब्ध करा रही है एक टंकी से जब काम नही चला तो दो दो पानी टेंकर मौके पर बिना रशीद के भेजा गया है इस विषय पर सी एम ओ से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा की एक साथ रशीद काटेंगे। कितना टेंकर अब तक दिया गया है तो उसकी जानकारी नगर पंचायत के किसी भी कर्मचारी के पास नही है मामला जब उठाया गया तो सी एम ओ बचाव करते नज़र आए। यदि नगर पंचायत में किसी को सामाजिक या निजी कार्य हेतु नगर से पानी टंकी चाहिए तो पहले रशीद कटवाने के बाद ही पानी टेंकर उपलब्ध कराया जाता है ऐसे मे तथाकथित जनप्रतिनिधि ठेकेदार के साथ आपसी तालमेल नगर पंचायत के इंजिनियर और सी एम ओ के कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल है। ठेकेदारी के आलावा नगर पंचायत बोड़ला में लाखों के सामान की खरीदी की गई है जो कही नज़र नही आता जल्द ही खरीदी को लेकर बड़ा खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button