10 लाख की सीसी रोड 30 दिन भी नहीं टिकी, दरारों से खुली DMF घोटाले की परतें

विधायक भावना बोहरा की विधानसभा में इंजीनियर–ठेकेदार गठजोड़ का खेल उजागर!

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमसरा में तालाब के किनारे स्थित मुक्ति धाम रोड पर जिला खनिज न्यास (DMF) मद से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण के एक माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क में कई स्थानों पर दरारें आने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले में संबंधित इंजीनियर और ग्राम पंचायत के सरपंच पर आपसी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान तकनीकी मानकों का पालन नहीं किया गया, इसके बावजूद कार्य को पूर्ण बताकर भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग मुक्ति धाम तक पहुंचने का प्रमुख रास्ता है। निर्माण के कुछ ही दिनों बाद सड़क पर दरारें दिखाई देने लगी थीं, जिसकी जानकारी पंचायत स्तर पर दी गई, लेकिन न तो गुणवत्ता की जांच कराई गई और न ही सुधार कार्य कराया गया।
आरोप है कि निर्माण में सीमेंट की निर्धारित मात्रा कम रखी गई, क्योरिंग प्रक्रिया अधूरी छोड़ी गई तथा तकनीकी निगरानी औपचारिक रही। सूचना पट्ट के अनुसार कार्य सीसी रोड का है, किंतु वर्तमान स्थिति DMF मद से कराए गए कार्यों की निगरानी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की स्वतंत्र तकनीकी जांच कराई जाए, इंजीनियर व सरपंच की भूमिका की जांच हो, दोषी पाए जाने पर वसूली व कार्रवाई की जाए तथा क्षतिग्रस्त सड़क का गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण कराया जाए। समय पर कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने आगे आंदोलन की चेतावनी दी है।




