जिला पंचायत क्षेत्र 14 से कांग्रेस प्रत्याशी कलीम खान ने दाखिल किया नामांकन

कवर्धा । आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत क्षेत्र 14 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कलीम खान ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
नामांकन दाखिल करने के बाद कलीम खान ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा और विकास के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उन्हें भारी समर्थन देगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सशक्त प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जिला पंचायत चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आगामी दिनों में चुनाव प्रचार और अधिक तेज होने की संभावना है।