खाद संकट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, रणवीरपुर सोसाइटी में दिया एक दिवसीय धरना

कवर्धा ज़िले के रणवीरपुर गांव की सोसाइटी में खाद की भारी कमी और बिचौलियों के माध्यम से किसानों को महंगे दामों पर खाद उपलब्ध कराए जाने की समस्या को लेकर किसानों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ठाठापुर के अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। इस कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा की पूर्व विधायिका ममता चंद्राकर, सतीश सिंह गहरवार, विनय वैष्णव, जितेंद्र सिंह ठाकुर, सिरताज खान, रूपेंद्र वर्मा, दिलीप साहू, ऋषि परमार, कामत कौशल, महेश वैष्णव, सुखनंदन साहू, शेखलाल धुर्वे, साबित पटेल, सुरेश कौशिक, राम अवतार सेन, गनीराम राजपूत, शरद बांगनी, नानूक को राजपूत सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों को बिचौलियों के हवाले कर दिया गया है, जिससे किसान न केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हैं। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई और बिचौलियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से किसानों की समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की।