सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति में विलंब, कर्मचारियों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा | जिले में शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के बावजूद अभी तक प्रशासनिक आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे नाराज कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पुनः ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि 31 अगस्त 2024 की स्थिति में इन कर्मचारियों की तीन वर्ष की सेवावधि पूर्ण हो चुकी है, जिसकी जानकारी विभाग को 05 मई 2025 को ही लिखित रूप में दे दी गई थी। इसके बावजूद अब तक परिवीक्षा अवधि समाप्त करने का औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
कर्मचारियों ने इस बात पर असंतोष जताया कि दूसरी ओर टीचर्स एसोसिएशन के प्रयासों से सीधी भर्ती के 57 सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति का आदेश 13 मई 2025 को ही जारी कर दिया गया। ऐसे में समान सेवा शर्तों के अंतर्गत कार्यरत सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य कर्मचारियों के साथ यह भेदभावपूर्ण स्थिति दर्शाता है।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एक माह पूर्व ज्ञापन सौंपा था, किंतु अब तक संबंधित अधिकारी इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं। परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद भी आदेश जारी नहीं होने से ये कर्मचारी स्थानांतरण नीति, पदोन्नति और अन्य विभागीय लाभों से वंचित रह जा रहे हैं।
कर्मचारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी परिवीक्षा अवधि तत्काल समाप्त कर उन्हें नियमित सेवा का लाभ दिया जाए, जिससे भविष्य में विभागीय सुविधाओं एवं स्थानांतरण नीति में उन्हें शामिल किया जा सके।