खराब सड़कों की भेंट चढ़ा किसान, NH-130 पर गन्ना गाड़ी पलटी, दो घंटे से जाम प्रशासन नदारद

पंडरिया। नेशनल हाईवे-130 पर पंडरिया SDOP कार्यालय के ठीक सामने मंगलवार शाम को गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की हालत बेहद खराब है। गड्ढों और उखड़ी हुई सड़क के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे को करीब दो घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मौके पर न तो पुलिस पहुंची और न ही यातायात सुचारु कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि दुर्घटना SDOP कार्यालय के ठीक सामने हुई, इसके बावजूद प्रशासन की उदासीनता साफ नजर आई। गन्ना लेकर जा रहा किसान खुद ही ट्रैक्टर को सीधा करने में जुटा रहा, पसीना बहाता रहा, लेकिन मदद के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि NH-130 की बदहाल सड़कों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई होती रही है। नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और किसानों व आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
सवाल यह है कि जब दुर्घटना प्रशासनिक कार्यालय के सामने हो रही है और फिर भी कोई त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तो दूरदराज़ क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यदि समय रहते सड़क की मरम्मत और ट्रैफिक प्रबंधन नहीं किया गया, तो भविष्य में बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।



