Blog
वार्ड नंबर 11 में लापरवाही की इंतेहा: बिजली का खंभा बना जानलेवा, ब्रेकर की मांग को 8 महीने बीते

कवर्धा नगर के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले नागरिक लगातार खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं। जासवाल लकड़ी टाल के सामने वर्षों पुराना बिजली का खंभा बीच रोड में खड़ा हुआ है व झुक चुका है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड वासी कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग व नगर पालिका से कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि खंभा बीच सड़क पर टेढ़ा होकर खड़ा है और स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक हर दिन जान जोखिम में डालते हुए यहां से गुजरते हैं। किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में क्या दोनों विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं?
इतना ही नहीं, इसी क्षेत्र में पिछले 8 महीनों से ब्रेकर की भी मांग की जा रही है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण गली में आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर भी आंखें मूंदे हुए है।
वार्डवासियों की मांग है:
जल्द से जल्द बिजली के खंभे को बीच रोड से हटाया जाए ।
सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
बिजली विभाग और नगर पालिका संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण कर ठोस कार्रवाई करें।
अगर अब भी जिम्मेदार विभाग नहीं जागे, तो वार्डवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?
