गैंदपुर धान खरीदी केंद्र में अनियमितता बरकरार, बिना तौले धान का स्टेक—तहसीलदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

कवर्धा,छत्तीसगढ़। लोहारा ब्लॉक गैंदपुर स्थित धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष और प्रबंधक की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। किसानों का आरोप है कि केंद्र में न तो धान की छल्ली की जा रही है और न ही विधिवत तौल, बल्कि बिना तौले ही धान का स्टेक जमाया जा रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।
इस पूरे मामले को लेकर जब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, किसानों का कहना है कि अब तक केवल आश्वासन ही मिलते आए हैं, जमीनी स्तर पर सुधार नजर नहीं आ रहा।
वहीं जब केंद्र प्रबंधक से सवाल किया गया तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह सब अध्यक्ष की निगरानी में हो रहा है, जिससे बात करना है जाकर कर लो।
अब सवाल यह उठता है कि क्या तहसीलदार के आश्वासन के बाद वास्तव में दोषियों पर कार्रवाई होगी, या फिर गैंदपुर धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रही मनमानी यूं ही जारी रहेगी?




