कांकेर में लाठीचार्ज के विरोध में 24 दिसंबर को कबीरधाम जिला बंद का ऐलान


कवर्धा। कांकेर जिले में ग्रामीणों पर हुए बर्बर एवं अमानवीय लाठीचार्ज की घटना के विरोध में सर्व समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर कबीरधाम जिले में भी 24 दिसंबर 2025, बुधवार को एक दिवसीय जिला बंद का ऐलान किया गया है।
इस संबंध में सर्व समाज कबीरधाम द्वारा पुलिस अधीक्षक को विधिवत सूचना पत्र सौंपा गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों पर की गई पुलिस कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, जिसके विरोध में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से बंद का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक गांधी मैदान, कवर्धा में सभा आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात 3:30 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सर्व समाज ने स्पष्ट किया है कि यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इसका उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना है।
सर्व समाज कबीरधाम ने जिले के नागरिकों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों से बंद को सफल बनाने की अपील की है।




