Blog
विवाह समारोह में वर-वधु को बरगद का पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

धमतरी आज के परिवेश मे अधिकांश लोग विवाह समारोह मे वर-वधु को प्लास्टिक, फायवर, कांच से निर्मित वस्तुएं गिफ्ट भेंट करते हैं जिससे हटकर कुम्हार समाज ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से नव विवाहित वर-वधु को पौधा भेंट करने की एक नई परंपरा शुरू किया है जो अन्य समाज के लिए प्रेरणादायी पहल है। धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड स्थित माँ विंध्यवासिनी सामुदायिक भवन मे शिवनारायण कुम्भकार की सुपुत्री
गीतांजलि कुम्भकार का विवाह कवर्धा निवासी मनोहर कुम्भकार के सुपुत्र आशीष कुम्भकार के साथ हुआ जिसमे कुम्हार समाज के पदाधिकारी गगन कुम्भकार, कृष्णा कुम्भकार, धर्मेंद्र कुम्भकार, भगत कुम्भकार,
गिरधारी कुम्भकार ने बरगद का पौधा भेंट किया। तत्पश्चात वर-वधु ने संकल्प लिया कि समाज द्वारा भेंट किये गए पौधे को अपने परिवार के एक सदस्य की तरह देखभाल कर विशालकाय वृक्ष बनाएंगे।