Blog

पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा में किया जा रहा समर कैंप का संचालन



कवर्धा, पीएमसी सेजेस सहसपुर लोहारा में 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक समर कैंप का संचालन किया जा रहा है जिसमें नगर के बच्चे स्पोकन इंग्लिश, वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, कोडिंग और रोबोटिक, बेसिक कंप्यूटर कौशल, ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, हस्तकला, नृत्य और संगीत, योगा एवं विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों कबड्डी, शतरंज, कैरम, क्रिकेट, खो खो इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
           विद्यालय के प्राचार्य मनहरण लाल तुर्केले के कुशल मार्गदर्शन में 25 अप्रैल से आयोजित शिविर में शिक्षकगण आदित्य सोनी,  अनुराग शुक्ला,  दीपक देवांगन, देवकुमार देवांगन,  संगीता कौशिक,  सुरेंद्र वर्मा,  सिराज खान व  प्रियंका जंघेल तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
          सोमवार 19 मई को जिला शिक्षा अधिकारी  वाई डी साहू द्वारा उक्त शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में बच्चों के साथ-साथ पालकों व शिक्षकों के उत्साह को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वयं भी बच्चों के प्रतिस्पर्धाओं में सहभागी बने।
          संस्था के प्राचार्य मनहरण लाल तुर्कले ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और रचनात्मक वातावरण में सीखने और विकास के लिए एक नया अनुभव प्रदान करना है शिविर में बच्चे कई तरह के लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिनमें नए कौशल और ज्ञान हासिल करना, आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल विकसित करना, रचनात्मक और कल्पना को बढ़ावा देना, साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना शामिल है । शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्राचार्य महोदय ने शाला के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों तथा उनके पालकों सहित जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button