कवर्धा RTO ऑफिस में ‘सुशासन’ पर सवाल! अधिकारियों की गाड़ियों में नहीं लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आम जनता पर कार्रवाई जारी

कवर्धा, छत्तीसगढ़। जिला कबीरधाम के कवर्धा RTO ऑफिस में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है। आम नागरिकों पर दबाव बनाकर RTO विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर वाहन पर यह प्लेट लगाई जाए। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस नियम को लागू कराने वाले खुद ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा RTO कार्यालय में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी अभी भी अपनी निजी गाड़ियों में HSRP नंबर प्लेट नहीं लगवाए हैं। नियमों का उल्लंघन कर रहे ये अधिकारी न केवल कानून की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि सुशासन और समानता के सिद्धांत को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इस दोहरे रवैये को लेकर आक्रोश है। एक वाहन चालक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमें तो चालान की धमकी दी जाती है, लेकिन जिनके हाथ में कानून है, वही उसे तोड़ रहे हैं। क्या यही है अच्छा शासन?”
अब सवाल यह उठता है कि जब अधिकारी खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता से कैसे अपेक्षा की जा सकती है? यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है।
क्या यह दोहरा मापदंड सुशासन की मिसाल बन सकता है, या यह सिर्फ ‘कथनी और करनी’ में फर्क को दिखाता है?