शंकर नगर वार्ड 08 के रहवासियों की हुई जीत, दीपक ठाकुर सहित वार्डवासियों ने किया था आंदोलन, अब काम हुआ शुरू

कवर्धा। शंकर नगर वार्ड नं 08 स्थित डबरी तालाब का सौंदर्यकारण एवं मरम्मत की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने लगी है। इससे वार्डवासियों में काफी उत्साह है। वर्क ऑडर के बाद भी तालाब निमार्ण का कार्य शुरू नही किया जा रहा था जिसे लेकर दीपक ठाकुर सहित वार्डवासियों ने आंदोलन किया था, इसके बाद काम शुरू होने से वार्डवासियों की जीत हुई है।
वार्ड क्रमांक 08 के डबरी तालाब का सौन्दरीकरण एवं मरम्मत
शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 से लगा हुआ, वर्षों पुराने डबरी तालाब सौंदरीकरण का उपेक्षा झेल रहा था। जबकि डबरी तालाब में शिक्षक कॉलोनी जीश्याम नगर व जेवङमार्ग व वार्ड 02 के हजारो लोगों के निस्तारी का उपयोग आता है। इन कॉलोनियों के आस-पास कोई तालाब नहीं होने के कारण सुख-दुख में डबरी तालाब का ही उपयोग करते है। इसके बाद भी तालाब के सौदरीकरण और मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर तालाब का सौन्दरीकरण व अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वार्डवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया था।
दरसअल वार्ड 08 में के लोगों की मांग पर पूर्व मंत्री लगभग द्वारा 20 लाख रूपय की राशि सौंदरीकरण और मरम्मत के लिए स्वीकृति की गई थी जिसका टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही 26.06.2023 को ठेकेदार को वर्क ऑडर भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्य को ना कराकर वार्ड वासियों की उपेक्षा कर रही है। जिसके विरोध में वार्डवासियों द्वारा 5 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और एसडीएम व नगर पालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन सौपा गया। इसके बाद अब एन चुनाव के दौरान कार्य प्रारंभ किया है। इसे वार्डवासी अपनी जीत मान रहे है। वार्ड के दीपक ठाकुर शंकर नगर के तालाब के लिए लगातार आंदोलनरत रहे है, जिसके कारण पूर्व मंत्री से 20 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिली, टेन्टर वर्क ऑडर के बाद काम शुरू नही हुआ, लगातार ज्ञापन देने व आंदोलन के बाद तालाब निर्माण शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह है और दीपक ठाकुर सहित वार्डवासियों की जीत हुई है।