भाजपा वरिष्ट नेता डॉ कपिल चंद्रवंशी का नगर पालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारी।

कवर्धा!सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बहुत से अध्यक्ष पद के दावेदारों का नाम सामने आ रहा है जिसमें प्रमुख और प्रबल दावेदार डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी का भी नाम बड़ा जोर शोर से उछल रहा है ,सुनने में आ रहा है कि डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी जी का जन संपर्क लगातार लोगों के बीच में जारी है लोग यह भी कह रहे हैं
डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी जी लगातार भाजपा के लिए समर्पित भाव से काम करते हुए आ रहे हैं ,अपने जीवन काल में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुत साथ दिए हैं और वैसे भी डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी किसी परिचय के मोहताज नहीं है ।
कवर्धा शहर में परिचय के लिए उनका नाम ही काफी है वैसे भी अपने जीवन काल में भारतीय जनता पार्टी के लिए संघ के लिए विद्यार्थी परिषद के लिए बहुत से कार्य किए हैं जैसे की सन 1979 से 1984 तक विद्यार्थी परिषद में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, सन 1984 में आर एस एस का सदस्यता ग्रहण कर आर एस एस में रहते हुए निरंतर सेवा करता रहा एवं सन 1985 में जबलपुर सिद्ध बाबा टेकरी से प्रथम वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया सन 1986 में बिलासपुर संघ प्रशिक्षण शिविर में द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया सन 1985 से 2000 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा प्रकल्प में भारत माता धर्मार्थ चिकित्सालय में अनेक प्रकार के मरीजों का चिकित्सा सेवा किया सन 2004 से 8 तक भाजपा के वार्ड नंबर 16 के पार्षद एवं सभापति के रूप में निरंतर वार्ड वासियों का सेवा करता रहा एवं 2005 से भाजपा का शहर मंडल अध्यक्ष के रूप में शहर वासियों का सेवा करता रहा एवं 2009 से 2013 तक भाजपा जिला कार्य समिति का सदस्य रहा है
सन 2014 से 2023 तक भाजपा के जिला आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्य किया है इसी प्रकार अपना पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित भाव से काम करते हुए आ रहे हैं इसी प्रकार 2024 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में शक्ति केंद्र स्वामी करपात्री एवं सतबहानिया शक्ति केंद्र का चुनाव प्रभारी रह चुके हैं जो कि अपने सभी बूथों में अपने प्रत्याशी को अच्छे बहुमत से जीता कर लाए हैं ,
भाजपा के प्रति यही सेवा भाव की चर्चा पूरे शहर में गूंज रहे हैं और वैसे भी डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी को लोग एक अच्छे और सरल स्वभाव के प्रत्याशी के रूप में देखते हैं लोग हंसी ठिठोली करते हुए यह भी कहते हैं डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी जी के जैसे डॉक्टर हमारे कबीरधाम जिले में नहीं हो सकते मरिज उनके अस्पताल में चले जाए तो दवा इंजेक्शन देंगे पर पैसा नहीं लेते बल्कि उन्हें चाय पिलाकर हंसते हुए विदा करते हैं और हमेशा लोगों के दुख सुख में सम्मिलित रहते हैं
बस यही कारण है कि भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष के दावेदार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है ऐसे में अब स्थिति पूरे शहर में ऐसा बन गया है कि लोग एक दूसरे से शर्त लगाने में तुले हुए हैं की क्या बीजेपी डॉक्टर कपिल चंद्रवंशी को नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए चयन कर सकता है या नहीं ।