शराबियों की दबंगई: युवक की बाइक रोकी, पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

पिपरिया (कवर्धा)। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कुछ शराबियों ने एक युवक की बाइक को जबरदस्ती रोककर उसमें आग लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नवघटा निवासी पीयूष चंद्रवंशी पिता राजेंद्र चंद्रवंशी अपने दोस्त की शादी से लौट रहे थे। रात करीब 12:30 बजे, जब वे अपने घर जा रहे थे, तभी झलमला गांव के पास कुछ शराबियों ने उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया। आरोपियों ने पीयूष से गाली-गलौज करते हुए उनकी प्लेटिना बाइक की चाबी छीन ली और पूछताछ करने लगे कि वह उनके गांव में क्यों आया था।
स्थिति बिगड़ते देख पीयूष मौके से भाग निकले, लेकिन तभी एक शराबी ने बाइक की पेट्रोल टंकी से पेट्रोल निकालकर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पीयूष ने अपने परिजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पिपरिया थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेंद्र यादव, आशीष निलमर्कर और मनोज निलमर्कर नामक आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
