ग्राम प.बचेडी में भव्य शोभायात्रा के साथ शनिदेव प्रतिमा की स्थापना सम्पन्न

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
बचेडी, कबीरधाम। ग्राम पंचायत बचेडी में शनिवार को धार्मिक आस्था एवं विधिपूर्वक नव निर्मित शनिदेव मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर गांव में भक्ति व उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
प्रतिमा स्थापना से पूर्व नगर में शनिदेव की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसकी शुरुआत ग्राम के शीतला मंदिर से हुई। शोभायात्रा में ठेले पर आकर्षक ढंग से सजाई गई शनिदेव की प्रतिमा को आगे रखकर गाजे-बाजे के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा चंडी मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित शनिदेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इसके उपरांत पंडित हेमंत प्रसाद पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से प्रतिमा की स्थापना कर हवन-पूजन संपन्न कराया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था में उप सरपंच कन्हैया कुंभकार, पूर्व सरपंच वहीद खान, विश्वा कुंभकार, सुखराजी साहू, लक्ष्मण कुंभकार, हरिचंद साहू, राधेश्याम गंधर्व, कोटवार इतवारी साहू, मनहरण कुंभकार, संतोष धुर्वे, गोपी धुर्वे, भुवन धुर्वे, रमेशर कुंभकार, तिजाऊ साहू, हरलाल धुर्वे, गुड्डू पाली एवं जगदीश धुर्वे सहित अन्य ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और समस्त ग्रामवासियों ने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में भागीदारी निभाई।