Blog

पंचायत मंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएमएम जनमन योजना
ग्रामीणों की शिकवा शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही



स्थानीय काप युक्त रेत, और डस्ट युक्त गिट्टी से बन रही सड़क व नाली, ग्रामीणों में असंतोष व नाराजगी

कवर्धा। अनुसूचित जनजातियों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के उद्देश्य से जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम जन मन योजना के तहत स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यो का संबंधित कार्य ऐजेसियां और उनके ठेकेदार मटियामेट करते नजर आ रहे हैं। स्थिति ये है कि योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितता बरतते हुए घटिया दर्जे के निर्माण कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। जिनकी गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सीधे तौर पर प्रश्र चिन्ह लगा रहे हैं। हद तो यह है कि यह सब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के गृह जिले में खुलेआम हो रहा है। जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही एक मामला जिले के विकासखण्ड बोड़ला से सामने आया है। जिसके संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विकासखण्ड बोड़ला क्षेत्र में पीएम जनमन योजना के तहत ग्राम सिंघारी से छुईखदान होते हुए ग्राम कुरूलूपानी तक करीब 643.06 लाख रूपए की 10 किलो मीटर की पक्की डामरीकृत सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में स्वीकृत इस सड़क निर्माण का जिम्मा कार्य एजेंसी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दिया गया है।  वहीं कार्य एजेंसी इस निर्माण कार्य को अपने चहेते ठेकेदार से करा रही है। जिसके लिए कार्य पूर्णता तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित थी। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक तो यह निर्माण कार्य कुछआ गति से चल रहा है उस पर संबंधित कार्य ऐजेंसी और उसके ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर इस सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरत रहे हैं। आलम ये है कि सड़क निर्माण कार्य अभी तक सिर्फ 30 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है और वह भी गुणवत्ता विहीन। वहीं 200 मीटर की नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा स्थानीय काप रेत, डस्ट युक्त गिट्टी का उपयोग कर घटिया और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया किया नाली निर्माण कार्य इतना कमजोर है कि नाली के ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली जैसे वाहनो के गुजरने पर इसका दम निकल जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यह निर्माण कार्य सिर्फ निर्माण कार्य के नाम पर औपचारिकता भर है। जिसकी गुणवत्ता और मजबूती का कोई माई बाप नहीं है। जिसके संबंध में संबंधित विभाग और प्रशासन से शिकवा शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि कार्य ऐजेंसी के अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर इस तरह के घटिया निर्माण को अंजाम देकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं।

दिल्ली से पहुंची महिला अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने निकाली भड़ास

बताया जाता है कि अभी हाल में पीएम जनमन योजना के तहत जिले में स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने दिल्ली से एक महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंची थी। इस अधिकारी के सामने भी स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम सिंघारी से छुईखदान होते हुए ग्राम कुरूलूपानी बनने वाली सड़क तथा नाली निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के संबंध में बकायदा मौके पर डंप निर्माण सामग्री को दिखाते हुए शिकायत की थी लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य में कोई सुधार होते नहीं दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर लोगों में शासन-प्रशासन तथा संबंधित विभाग और सत्ताधारी नेताओं के प्रति भारी नाराजगी तथा असंतोष देखने को मिल रहा है।

भाजपा के विकास के दावे खोखल

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने कहा है कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जिले में विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर भ्रष्टाचार करने का काम कर रहे हैं । लेकिन सच ये है कि इन विकास एवं निर्माण कार्यो का उद्देश्य क्षेत्र का विकास और लोगों की सुविधाएं नहीं रह गई है बल्कि इन स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यो के नाम पर संबंधित कार्य ऐजेंसी के अधिकारियों से लेकर ठेकेदार और सत्ताधारी दल के नेता अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। यही वजह है कि इन निर्माण कार्यो की न तो गुणवत्ता जांची जा रही है और न ही ग्रामीणों की शिकवा शिकायतों पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही ही की जा रही है। श्री केशरवानी ने कहा कि भाजपा शासन काल में सब कुछ अंधेरगर्दी चौपट राजा की तर्ज पर चल रहा है। आला प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से लेकर मंत्री मिनिस्टर, सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button