Blog
कवर्धा में तेज आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, महिला शिक्षिका घायल, पूर्व जनपद सदस्य और पत्रकार ने की मदद

कवर्धा, 3 मई। दोपहर कवर्धा जिले में अचानक तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इस दौरान कई जगह पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आई हैं।
इसी बीच एक दर्दनाक हादसा महाराजपुर मेन रोड़ में नवोदय विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षिका तेज बारिश और तूफान के बीच स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहां से गुजर रहे पूर्व जनपद सदस्य रवि राजपूत और पत्रकार ऋषिकांत कुम्भकार ने तत्परता दिखाते हुए घायल शिक्षिका की सहायता की। पत्रकार ने मानवीयता का परिचय देते हुए उन्हें अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर तक सुरक्षित छोड़ा गया।
प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।