विश्व मलेरिया दिवस वनांचल ग्राम झलमला में मनाया गयाः-

कवर्धा:– विकासखण्ड बोडला के दूरस्थ वनांचल ग्राम झलमला में विश्व मलेरिया दिवस पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुरूषोत्तम सिह राजपूत व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रूपेष साहू के र्मागदर्षन में हुआ। खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत किया गया। यह आयोजन मलेरिया उन्मूलन 2027 में तेजी लाने हेतु किया गया।
25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस पर मितानिनों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया जिसमें मितानिनों को नियमित गृह भेट कर बुखार संभावित मरीज का मलेरिया जॉच करने व पूर्ण उपचार, फालोअप करने हेतु जिम्मेदारी दी गयी। मितानिनों को नियमित मच्छरदानी लगाकर सोने हेतु प्रेरित करने कहा गया।
घर के आस पास साफ सफाई रखने , सप्ताह में कूलर का पानी, गमला का पानी बदलने, बडे जल भराव वाले क्षेत्र में गम्बुजिया मछली छोडने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपडें पहनने, मच्छररोधी छिडकाव मॉनिटरिंग, मच्छर भगाने वाले साधनों का उपयोग आदि के बारे में बताया गया। मलेरिया केस का पूर्ण उपचार के बाद दवाई की खाली रेपर मितानिन प्रषिक्षक के पास जमा करने हेतु कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मलेरिया केस में कमी हेतु त्वरित जॉच, पूर्ण उपचार करने हेतु जानकारी दिया गया। मितानिनों को ग्रामीणों की सहयोग से मलेरिया खत्म करने हेतु आपील किया गया। मितानिनों की गुणवत्ता हेतु स्लाइड जॉच के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुरूषोत्तम सिह राजपूत ने कहा कि-ठण्ड के साथ बुखार, सिर दर्द, उल्टि, बुखार में उतार चढाव, एक दिन दो दिन के अंतराल में बुखार आना आादि लक्षण पाये जाने पर मितानिनों को मलेरिया जॉच करने व पूर्ण उपचार करने हेतु कहा गया।