Blog
कबीरधाम, छत्तीसगढ़: जिले के वाहन मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है।

HSRP (High Security Registration Plate) नंबर प्लेट लगवाने हेतु एक विशेष आवेदन शिविर का आयोजन 17 मई 2025, शनिवार को किया जा रहा है। यह शिविर ग्राम पंचायत कार्यालय कुंडा में आयोजित होगा।
वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं। इसके अंतर्गत और शिविर द्वारा किए गए नंबर प्लेट ललित मोटर्स पंडरिया में लगाया जाएगा
इस शिविर का संचालन सरस्वती परिवहन, नंद चॉइस सेंटर कबीरधाम, और परिवहन विभाग जिला कबीरधाम के सहयोग से किया जा रहा है।
संपर्क हेतु: नंद जायसवाल (मोबाइल नंबर: 9630649479)
यह शिविर वाहन चालकों की सुविधा और सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन के लिए एक अहम कदम है।